जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी कुल्हाड़ी चली जिसमें दोनों तरफ से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
बिंदकी फतेहपुर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी कुल्हाड़ी चली जिसमें दोनों तरफ से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए घटना की सूचना पर पहुंची पीआरबी ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया |
जानकारी के अनुसार जाफर गंज थाना क्षेत्र के गांव कमासिन निवासी देवी प्रसाद ग्राम समाज की पड़ी जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे थे तभी पड़ोसी देवी दयाल निर्माण कार्य का विरोध करने लगे जिस पर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी|
इसी बीच बात ना बनते देख दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे कुल्हाड़ी चली जिसमें देवीदीन देवी दयाल उर्मिला पत्नी देवी दयाल रामू तथा दूसरे पक्ष से देवी प्रसाद श्यामकली पत्नी देवी प्रसाद नीरज कुमार अमर पटेल पुत्र देवीदीन बुरी तरह घायल हो गए घटना की सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया जिसमें अमर पटेल. देवीदीन हालत गंभीर देख फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया|
रिपोर्ट संदीप कुमार ibn24x7news फतेहपुर
Tags उत्तरप्रदेश फतेहपुर
Check Also
मवई अयोध्या – भव्य उद्घाटन व विशाल भण्डारे का किया गया आयोजन
मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – मवई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सड़वा में …