छत से पैर फिसला 40 वर्षीय बुजुर्ग की मौके में मौत
अमौली कस्बे में अपने ही घर की छत पर सो रहे अधेड की छत से गिरने से मौत । चाँदपुर थाना क्षेत्र के कस्बा अमौली मे अपने घर की छत मे सो रहे 40 वर्षीय अधेड उठ कर पेशाब करने के लिये ज्यों ही आगे बढा कि पैर फिसलने पर खरंजा मे जा गिरा जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई । जानकारी होते ही परिवारी जनो मे कोहराम मच गया । कस्बा के धोबी मुहल्ला निवासी कमलेश कुमार दिवाकर 40 वर्ष भोजन उपरांत मकान के दो मंजिला छत पर पत्नी रीता देबी व दो पुत्र शुभम , छोटू सहित अलग -अलग स्थान पर सो गए । वही 12 बजे रात के करीब कमलेश को पेशाब लगने पर उठ कर बाउंडी के किनारे जा पहुंचे तभी पैर फिसलने से खरंजा मे जा गिरे । उसी दौरान आवाज सुनकर पड़ोसी रघुबीर वर्मा घर के बाहर निकले और देखा कि कमलेश खरंजे मे बेहोश पडा है तो सो रहे परिजनो को लगातार आवाज लगाकर जगाया ।मुहल्ले के लोग अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे इसी दौरान उसकी मौत हो गई परिजनो ने कस्बे मे ही दाह-संस्कार कर दिया|
रिपोर्ट संदीप कुमार ibn24x7news फतेहपुर
Tags फतेहपुर
Check Also
610 ग्राम गांजा सहित महिला को क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा पूरे हरियाणा में …