अचानक बाइक फिसलने से बाइक.सवार व् साथी समेत चोटिल
अचानक बाइक फिसलने से बाइक.सवार व् साथी समेत चोटिल ,अमौली सी यच सी में भर्ती ।चांदपुर थाना क्षेत्र के सतेंद्र पुत्र अनिल यादव व साथी अखिलेश पुत्र बिजय यादव निवासी अहिरनपुर आज सुबह 9 बजे मोटर साइकिल से कस्बा अमौली बाजार आये थे सामान खरीदारी कर करीब 10 बजे वापस अपने गांव जाते समय बरमपुर गांव मोड के पास अचानक बाइक फिसल कर अनियंत्रित हो गयी और खड्ड मे जा गिरी जिससे बाइक चालक व साथी दोनो बुरी तरह जख्मी हो गये जिन्हें राहगीरों ने 108 नं एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली मे भर्ती करायाल|
रिपोर्ट संदीप कुमार ibn24x7news फतेहपुर
Tags फतेहपुर
Check Also
ब्रेकिंग न्यूज़: कानूनगो को विजिलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या।8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए कानूनगो को विजिलेंस की …