सीको बाली गली में स्मैकिया मिला बेहोशी की हालत में
फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला साहूकारा स्थित सीको वाली गली के सामने एक युवक बेहोशी की हालत में मिला जो नशे में था और गिरकर घायल हो गया था।
पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक की लाश पड़ी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक युवक जो कि स्मैकिया है और वह नशे में बेहोशी की हालत में ईंटो पर गिरकर घायल हो गया था सिर में चोट लगी थी सिर से खून निकल रहा था। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से उसे सीएससी में भर्ती करा दिया है।स्मैकिया की पहचान नन्हे निवासी रुकुमपुर के रूप में हुई है।
रिपोर्ट सौरभ पाठक ibn24x7news बरेली
Tags उत्तरप्रदेश फतेहगंज
Check Also
हरिजन बस्ती की जमीन को भूमाफिया ने जबरन किया कब्ज़ा
रिपोर्ट रमेश चन्द्र त्रिपाठी गोरखपुर। सहजनवां तहसील अंतर्गत गीडा थाने में ग्राम बोक्टा …