शानतार तरीक़े से ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस
फतेहगंज पश्चिमी ईद मिलादुननबी के मौके पर बुधवार को कस्वे मे जुलूस निकाले गये
जश्न ए ईद मिलादुन्नबी को लोगों ने बड़ी धूमधाम से मनाया हर साल की तरह इस साल भी जामा मस्जिद गौसिया मस्जिद हाफ़िज़ साहब वाली मस्जिद खेड़ा वाली मस्जिद एकमीनार मस्जिद हुसैनी मस्जिद कादरी मस्जिद अहमदी मस्जिद आदि जगहों से लोगों ने शांतिपूर्वक जश्न-ए-ईद मिलादुल नवी जुलूस कस्वे की सभी अंजुमन मुख्य मार्ग पर एक साथ पहुँची जहाँ भारी संख्या में भीड़ रहीं जुलूस मुख्य मार्ग से लोधीनगर चौराहा पहुँचा वहीं से जुलूस बापस हो गया।
थाना प्रभारी गोविंद सिंह एस एस आई शुजाऊर रहीम,चौकी इंचार्ज महेंद्रसिंह चहल ,एसआई अबधेश मिश्रा दल वल के साथ मुस्तैद रहे।ताकि सभी कुछ शांतिपूर्ण तरीक़े से निपट सके।
जुलूस में- हाफ़िज़ इस्लाम वारिस हाफ़िज़ ज़ुल्फ़िकार रजा
मास्टर अंजुम हाफ़िज़ ज़की सहित तमाम मस्जिदों के इमामों के अलावा इमरान अंसारी एडबोकेट ,मौलाना टनाटन ज़ुबैररजा राजा भाई ,डॉ० मोईनउद्दीन, कमाल अंसारी डॉ०असलम खाँन ,अकरम खाँन ,तसलीम रजा अमान अंसारी ,अज़ीज़ अहमद इरशाद हुसैन सरदार अंसारी नदीम अंसारी सरवत उल्लाह खाँन आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट सौरभ पाठक ibn24x7news
Tags उत्तरप्रदेश फतेहगंज
Check Also
75वां महोत्सव-भारत छोड़ो आंदोलन और अगस्त क्रांति से अवगत कराया
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर …