श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ से पहले निकाली कलश यात्रा
फतेहगंज पश्चिमी प्राचीन भमसेन महाराज शिव मंदिर मोहल्ला नौगवां में उनाशी रोड फतेहगंज पश्चिमी में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
प्राचीन भमसेन महाराज शिव मंदिर मोहल्ला नौगवां में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ से पहले शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में मुख्य यजमान हर्ष सोमबंसी श्री मद भागवत पुराण के साथ चले महिलाएं सिर पर कलश लिए भजन कीर्तन कर रही थीं। रथ बाल रूप में श्री कृष्ण जी की झांकी के साथ कथावाचक माधव चेतन्य शास्त्री विराजित थे।
कलश यात्रा भमसेन महाराज शिव मंदिर से लोधी नगर चौराहा होते हुये कस्बे के मुख्य मार्ग से सींकों बाली गली से माली मोहल्ला होते हुये कथा स्थल पर पहुँची। कथा का 7 दिसम्बर को विश्राम होगा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा।आयोजक मण्डल में सयोंजक शेर सिंह (टोशी) सपा नेत्री राधा सोमबंसी, हर्ष सोमवंशी, बादल सिंह,डॉ सुशील कुमार,दीपक सिंह,मोहित सिंह,करन श्रीवास्तव, संजीव कुमार,विक्की ठाकुर आदि है।
रिपोर्ट सौरभ पाठक ibn24x7news बरेली
Tags उत्तरप्रदेश बरेली
Check Also
75वां महोत्सव-भारत छोड़ो आंदोलन और अगस्त क्रांति से अवगत कराया
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर …