बारिश से जल जमाव,आवागमन बाधित
लाल सरैया,गुरचुरवा, भनाचक के बारिश ने मझौलिया बाजार की सूरत बिगाड़ दिया नाला का निर्माण नहीं होने से पानी के निकासी का रास्ता बंद हो गया है मझौलिया बाजार में जलजमाव से आवागमन में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसकी शिकायत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओशो ब्रह्मानंद पांडे ने अंचलाधिकारी से किया श्री पांडे ने बताया की पूर्व के मझौलिया बाजार में बनाए गए नाला को मझौलिया बाजार के दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर ध्वस्त कर दिया गया है वही दुकानदारों द्वारा सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण कर लेने के कारण पानी का निकासी बंद हो गयाहै जिससे लोगों को कीचड़ पानी का सामना करना पड़ता है श्री पांडे ने बताया कि प्रशासन द्वारा अभिलंब समस्या समाधान नहीं किया गया तो पार्टी द्वारा आंदोलन किया जाएगा इस संदर्भ में अंचलाधिकारी ने बताया कि कल ग्रहण का समय समस्या समाधान किया जाएगा|
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
देवरिया – सम्मान की इच्छा ही अपमान को जन्म देती हैं. राघवेन्द्र शास्त्री
Ibn news Team DEORIA देवरिया जिले के ग्राम खुखुंदू में चल रहे सात दिवसीय श्री …