दिनांक 22.07.2018 को थाना अहरौरा द्वारा की गयी कार्यवाही
1. आज दिनांक 22.7.18 को महुली चौराहे के पास से अभियुक्त सत्यप्रकाश जयसवाल पुत्र भोला जयसवाल निवासी टीकूरिया थाना कर्मा जनपद सोनभद्र के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार करने वाली टीम – उ0नि0 विमलेश कुमार सिंह, का0 मृदुल यादव, का0 रणविजय कुशवाहा
2. आज दिनांक 22.7.18 को लखनिया दरी से अभियुक्त निखिल श्रीवास्तव पुत्र मदन मोहन श्रीवास्तव निवासी जलालीपट्टी नई बस्ती थाना मडुवाडीह जनपद वाराणसी के कब्ज से 04 बोतल अग्रेजी शराब व 12 अदद बीयर की बोतल के साथ गिरफ्तार कियागया गिरफ्तार करने वाली टीम – उ0नि0 तेजबहादुर राय का0 देवानन्द सिंह
3. श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश पर लखनियादरी में संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग से 30 वाहनों का चालान किया गया,
4. अन्तर्गत धारा 151/107/116 CRPC में थाना स्थानीय से 05 व्यक्तियों का चालान किया गया, जिनका विवरण इस प्रकार है-
(1) मोहन पुत्र बिरजू निवासी बनइमिलिया थाना अहरौरा मीरजापुर।
(2) रामवृक्ष पुत्र लाल जी निवासी बनइमिलिया थाना अहरौरा मीरजापुर।
(3) लक्ष्मण पटेल पुत्र श्री रामनरायण निवासी जुई थाना अहरौरा मीरजापुर।
(4) रामनारायण पुत्र मोहर निवासी जुई थाना अहरौरा मीरजापुर।
(5) रामकेश पुत्र कल्लू निवासी जुडई थाना अहरौरा मीरजापुर।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
देवरिया – थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर कुल 162 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 58 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।
प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 27.05.2023 जनपद देवरियाजनपद देवरिया के समस्त थानों पर ’थाना समाधान दिवस’ का …