प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किया गया नगर की बैठक
मिर्जापुर: आज माननीय प्रधानमंत्री जी के जनपद में जनसभा कार्यक्रम में आगमन से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए और रैली को सफल बनाने के लिए नगर मंडल की बैठक बाजीराव कटरा राही लॉज में आहूत किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक पंडित श्री रत्नाकर मिश्र जी बैठक में शामिल हुए और बैठक में उपस्थित लोगों से रैली को सफल बनाने हेतु संबोधित किया।
बैठक में काशी क्षेत्र मंत्री श्री दिलीप सिंह पटेल जी,जिलाध्यक्ष श्री बालेंदुमणि त्रिपाठी जी,पूर्व सांसद श्री रामसकल जी, जिलामंत्री श्री संतोष गोयल,नगर अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर केशरी जी,महामंत्री श्री श्याम सिंह जी, उपाध्यक्ष श्री नितिन विश्वकर्मा जी,श्रीमती उमा बरनवाल जी,श्री संजय यादव,श्री मनीष गुप्ता जी, श्री चंद्रांसु गोयल जी, श्री राजेश अग्रवाल जी,श्री अलंकार जायसवाल जी,आशुतोष त्रिपाठी,राजू सोनकर,सुरेश जायसवाल,नन्हेलाल निषाद जी, श्री आशीष मिश्रा,सुशील मुसद्दी, गौरव उमर,विशाल मालवीय,जॉनी शर्मा,शिव शंकर जायसवाल,राम सिंह,सिद्धार्थ मिश्रा,अखिलेश अग्रहरि,महेंद्र मिश्रा,विमल दुबे,विजय निषाद,शिवलाल जी,संदीप सोनी,नितिन केशरी,सुनील सोनी,कृष्णा जी,अंकित जायसवाल,कृष्णा सोनी श्याम कार्तिक,डॉ.सुरेश कसेरा,विकास गुप्ता,सौरभ गुप्ता तथा सेक्टर संयोजक मंडल प्रभारी आदि सैकड़ो कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर केशरी जी और संचालन महामंत्री श्री श्याम सिंह जी ने किया।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
राहुल ने पीएम सहित साहू ,गुप्ता, राठौर, तेली समेत 14 समाजो का किया अपमान :ओमप्रकाश गुप्ता
टीम आईबीएन न्यूज गाजीपुर:देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय …