Breaking News

पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा द्वारा जनपद में नियुक्त 21 आरक्षी को मुख्य आरक्षी के पद पर पदोन्नत होने पर बधाई दी गयी

Ibn news Team DEORIA

रिपोर्ट सुभाष यादव

आज दिनांक 09.03.2025 पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में तैनात 21 आरक्षियों क्रमशः 01. मन्सोक कुमार (थाना बरहज), 02. महेश कुमार भारती (यू0पी0-112), 03. अर्चना यादव (न्यायालय सुरक्षा), 04. आफरीन खातून (थाना सलेमपुर), 05. बालेन्द्र कुमार (यातायात शाखा), 06. अमरदीप कुमार (गोपनीय कार्यालय), 07. संतोष कुमार (यू0पी0-112), 08. अनिल कुमार (पुलिस लाइन), 09. ओमकेश सरोज (थाना लार), 10. दीपक कुमार नायक (थाना गौरीबाजार), 11. राम प्यारे खरवार (ए०एस० चेक टीक), 12. सत्येन्द्र खरवार (थाना भाटपाररानी), 13. इंदू (थाना भटनी), 14. मदन कुमार (यू0पी0-112), 15. मीरा चौधरी (न्यायालय सुरक्षा), 16. राजेश कुमार (यू0पी0-112), 17. प्रशान्त कुमार (यू0पी0-112), 18. कमलेश कुमार यादव (फारेन्सिक टीम), 19. सुभाष नायक (थाना बरियारपुर), 20. रवी प्रताप सिंह (थाना खुखुन्दू) व 21. मंजू देवी (थाना बरियारपुर) को मुख्य आरक्षी के पद पर पदोन्नति होने पर मिठाई खिलाकर बधाई दी गयी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी ।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उन्हें निर्देशित किया गया कि अपने नई जिम्मेदारियों को भलिभाँति समझे तथा प्राथमिकता के आधार पर दिए गए कामों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें ।

 

*सोशल मीडिया सेल*

*देवरिया पुलिस*

*मो0नं0- 7839861970*

About IBN NEWS

Check Also

तेज रफ्तार इनोवा घाटी में पलटी, पिता-पुत्र की मौत, तीन घायल

होली पर नवविवाहित बहू की विदाई कर सोनभद्र से वाराणसी लौट रहा था परिवार मीरजापुर: …