Breaking News

पश्चिमी चम्पारण – 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक बार फिर से देश की फिजाएं आज़ादी के रंग में समाहित हो चुकी हैं

Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा की कलम से बगहा प,च,बिहार
15 अगस्त भारतीयों के जेहन में बसी एक ऐसी तारीख है जिसकी तुलना 26 जनवरी छोड़कर शायद ही किसी और दिन से की जा सके। देश का हर तबका तिरंगा फहराने को बेताब है, एक बार फिर से देश गुलामी की जंजीर में जकड़े भारत के इतिहास के उस काले पन्ने को पलटने के लिए तैयार हैं। 15 अगस्त 1947 जिस दिन हमें आज़ादी मिली थी, इस तारीख को हमारे देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा गया। जिसे हर साल हम याद रूपी पॉलिश से उसमें और चमक लाने का प्रयास करते हैं। 15 अगस्त वह दिन होता है जब देश के लिए बलिदान होने वाले वाले वीरों को हम याद करते हैं।
चाहे देश की राजधानी का लाल किले हो, चाहे देश के सभी राज्यों का सचिवालय हो, चारों ओर तिरंगा बड़े शान से फहराया जाता है। तिरंगा फहराने के साथ फिजाएं देशभक्ति गीतों से सराबोर होती हैं, जिससे हमारे रगों में देश के प्रति कुछ कर गुजरने का जज्बा पैदा होता है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …