Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
मझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया पंचायत के वार्ड नम्बर ग्यारह निवासी स्व. रामसुंदर साह के पुत्र पन्नालाल ने अपने 14 वर्षीय पुत्र मन्नू कुमार घर से शाम में खाना खाकर रोड पर टहलने निकला वह अभीतक वापस नही आया।इस सम्बंध में थाना में आवेदन प्रतिवेदित किया है।आवेदक का कहना है की 9,7,2018 को शाम को खाना खाकर बाजार जाने को कहकर रोड पर टहलने लगा उसी दिन से अबतक घर वापस नही आया।इस संदर्भ में पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Tags पश्चिमी चम्पारण
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली गयी कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका …