Breaking News

पश्चिमी चम्पारण – स्वच्छता से कोसो दूर मझौलिया जानलेवा बना चीनी मिल गेट का ठोकर

Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार।

मझौलिया स्वच्छता का पोल खोल रहा है प्रखंड मुख्यालय का स्टेशन जाने वाला सड़क कूड़े कचरे एवं जलजमाव का खामियां भुगतने को विवश है आम लोग इसको लेकर प्रखंड राजद अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मुखिया ने बताया कि मुख्य बाजार चौक से हरि पकड़ी जाने वाला मार्ग में चौक के समय कचरे का अंबार लगने से संक्रमण बीमारियों का प्रकोप आम लोग खेलते हैं वही माधवपुर पैक्स शाखा मझौलिया प्रखंड मुख्यालय का मुख्य गेट स्टेशन जाने वाला मार्ग पर जल जमा होने से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है जबकि सरकार लाखों रुपए खर्च कर सड़क के पक्कीकरण कराया है जलजमाव से सड़क का पक्कीकरण जर्जर होता जा रहा है पूर्व में बनाए गए नाली पूर्ण रुप से ध्वस्त हो चुका है जिस से जलजमाव एवं कीचड़ का सामना वाहन चालको एवं आम नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है कीचड़ से कपड़ा गंदा हो जाता है वही चीनी मिल गेट के सामने स्थानीय प्रशासन द्वारा आदेश देने के बाद भी अवैध रूप से बना ब्रेकर खतरे से खाली नहीं है अधिकतर लोग इस ब्रेकर से चोटिल हो चुके हैं कई महिलाएं एवं वृद्धि लो घायल हो चुके हैं परंतु प्रशासन आज तक ब्रेकर को नहीं हटा सकी है इसको लेकर राजद प्रखंड अध्यक्ष श्री मुखिया ने अनुमंडल पदाधिकारी से शिकायत की है श्री मुखिया ने बताया कि प्रशासन सब कुछ जानते हुए अनजान बनी हुई है इन समस्याओं पर प्रशासन द्वारा त्वरित निष्पादन नहीं किया गया तो राजद कार्यकर्ता जन आंदोलन करेंगे इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद पासवान ने बताया कि जांचोपरांत विभागीय कार्रवाई की जाएगी फोटो भी साथ में है

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

लौरिया प,च,:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई लौरिया द्वारा भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का पुण्यतिथि के अवसर पर चंपा कुअर उच्च माध्यमिक विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया

विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार जिसकी अध्यक्षता नगर संयोजक सह विश्वविद्यालय प्रतिनिधि छात्र संघ सुजीत मिश्रा …