Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
केंद्र सरकार के रेलवे विभाग में खाली पड़े पदों पर हो लगभग 90000 रिक्तियों की आवेदन प्राप्त हुई है जिसमें ग्रुप सी एवं ग्रुप डी के कर्मचारियों के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि एवं इससे संबंधित एडमिट कार्ड परीक्षार्थियों को उनके आवासीय पता पर भेजने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। जानकार सूत्रों से पता चला है कि यह सभी परीक्षाएं सितंबर अक्टूबर एवं नवंबर 2018 में आयोजित की जाएंगी इसके लिए रेलवे बोर्ड ने उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन स्टेटस का लिंक जारी कर दिया है। परीक्षा से संबंधित व अन्य जानकारियों के अनुसार इस महीने के आखिरी तारीख से एडमिट कार्ड जारी होना शुरू हो जाएगा। परीक्षार्थियों से अनुरोध किया गया है कि वह रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
रेलवे के परीक्षा विभाग के द्वारा ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा में दसवीं पास युवक आवेदन दे सकते हैं तथा इनकी परीक्षा में 100 प्रश्नों का पेपर डेढ़ घंटे तक को हल करना होगा। परीक्षार्थियों की अलग-अलग कोठी में सामान्य श्रेणी के लिए 40% ओबीसी एससी और एसटी के लिए 30% निर्धारित किया गया है इस परीक्षा में पेपर के अनुसार जनरल इंटेलिजेंस रीजनिंग जनरल साइंस जनरल अवेयरनेस करंट अफेयर्स और गणित से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग तथा गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा। परीक्षार्थी इसकी तैयारी में वर्ग नवम एवं दशम वर्ग के पुस्तकों का अध्ययन करना होगा तभी जाकर वह सफलता प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड का स्थानीय प्रशासन का परीक्षा आयोजन करने में सहयोग की उम्मीद करता है क्योंकि बगैर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से परीक्षा का संचालन होना संभव नहीं हो पाएगा।
Check Also
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, कब से लगेगा ग्रहण और कहां-कहां दिखाई देगा ?
रिपोर्ट – अनूप मिश्रा IBN NEWS Surya Grahan 2022: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण …