Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
मोतिहारी
मोतिहारी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ टीचर्स वेलफेयर पूर्वी चंपारण के जिला कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक का आयोजन मोतिहारी के लक्ष्मीपुर अवस्थित जवाहर इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से अगस्त के अंतिम सप्ताह में जिले के सभी विद्यालय के निदेशकों का सम्मेलन कराने, 15 सितंबर को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराने, परीक्षा समिति के पुरानी 5 सदस्यीय कमेटी को पुनः इस साल भी परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेवारी देने तथा 2 दिसंबर को शिक्षा सेवा सम्मान समारोह आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। अंत में एसोसिएशन के सचिव श्री संतोष कुमार रौशन के द्वारा उपस्थित पी.एस.ए के सभी पदाधिकारियों व जिला कमेटी सदस्यों को भोजन कराया गया एवं उपहार प्रदान किया गया। मौके पर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भूषण कुमार ,संयोजक शिव किशोर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष एन के राही, कोषाध्यक्ष अभय कुमार मिश्र, जिला प्रवक्ता डी एन कुशवाहा, चकिया अनुमंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा ,सचिव अजय कुमार, अरेराज अनुमंडल अध्यक्ष मिथिलेश मनु ,सचिव प्रमोद कुमार मिश्र ,ढाका अनुमंडल अध्यक्ष मो.फैयाज, विधि सलाहकार कौशल किशोर, दीपक कुमार पांडे, स्टालीन पिल्लै, अवधेश कुमार, विजय कुमार श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता, एस एस राज, सेराज अहमद, शत्रुधन तिवारी, कुमार कृष्ण नंदन, अमन कुमार राय, अरविंद कुमार, प्रवीण कुमार, अनिल कुमार, मृत्युंजय कुमार मिश्र तथा राजीव रंजन सहित अन्य विद्यालय के निदेशक उपस्थित थे।
Tags मोतिहारी
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने …