विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
बैरगनिया (सीतामढ़ी)- स्थानीय प्रभात तारा स्कूल प्रांगन में जन अधिकार पार्टी (लोकतंत्रिक) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो रघुपति प्रसाद सिंह ने एक बैठक कर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि मुजफरपुर बालिका गृह मे हुई जघन्य घटना के विरुद्ध आप नौजवान गाँव- गांव में मशाल जुलूस निकाल कर लोगों को जागरूक करे । उन्होने कहा कि आप नौजवान ही इस देश के भविष्य व मालिक है । आप राजनिति मे आकर देश सेवा व देश की रंक्षा करे ,क्योंकि सत्ता में बैठे लोग हमारी सभ्यता व संस्कृति को अपनी व्यतिगत फायदे के लिए हिंदू -मुस्लिम , गाय -पाकिस्तान और मंदिर- मस्जिद मे उलझा कर खत्म कर देना चाहते है । जरूरत है कि बच्चों में शिक्षा ,महिलाओं के स्वास्थ्य और नौजवानों के लिए रोजगार की बात की जाये । लेकिन अफसोस आज किसी भी राज नेता के पास समय नही है । उन्होंने कहा कि मै आप लोगों के बीच आपके व्यक्तिगत बुलावे पर आया हूँ । आप सभी जन अधिकार पार्टी से जुड़ हमारी जन आन्दोलन को शक्ति प्रदान करे । बैठक मे नवनियुक्त अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव गुफरान असद का कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए गुफरान असद ने कहा कि किसी भी देश की तरक्की नौजवानों के कंधों पर ही होती हैं । अब नौजवान समझने लगा है कि राजनीतिक पार्टियाँ अपने फायदे के लिए नौजवानों को इस्तेमाल कर रही है । लेकिन जब नौजवानों को जरूरत पडती है तो देश मे सिर्फ एक ही व्यक्ति दिखाई देता है ,जिसका नाम पप्पू यादव है । आप नौजवानों से आग्रह है कि आप राजनेताओं के पप्पू न बनकर पप्पू यादव बन समाज के हर लोगों की आवाज बनने की कोशिश करे । मौके पर भाई ओमप्रकाश , शिवहर जिला छात्र अध्यक्ष अभिषेक यादव, संतोष बर्मा, अजय यादव , राशिद एकबाल ,सरवर अली खाँ, इफ्तखार पठान,दानिश,जाहिर सिद्धिकी,इरफान खान ,सादाब , विभूति कुमार सिंह, कन्हैया कुमार, भोला भाई, आजाद , सरफराज खान ,अबलैश ,अमजद अली,रौशन कुमार, दुलारे खान आदि उपस्थित थे ।
Tags पश्चिमी चम्पारण
Check Also
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, कब से लगेगा ग्रहण और कहां-कहां दिखाई देगा ?
रिपोर्ट – अनूप मिश्रा IBN NEWS Surya Grahan 2022: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण …