Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
रामगढ़वा। लहरों के डर से नौका पार नही होती कोशिश करने वाले को कभी हार नही होती, जी हाँ इसको चरितार्थ करके दिखाया है रामगढ़वा प्रखंड के अमोदेई पंचायत के एक नियोजित शिक्षक कमलेश कुमार प्रसाद ने।यह बात बताते चले कि आज बी आर सी रामगढ़वा के प्रांगण में ,बी ई ओ रंजना कुमारी द्वारा पंचयात शिक्षा मित्र सह नियोजित शिक्षक कमलेश कुमार प्रसाद सह वर्तमान बी आर पी रामगढ़वा ,को BPSC में मिली सफलता पर BEO द्वारा बधाई दी, और उनके द्वारा मिठाई खिला कर खुशी जाहिर की गई। साथ मे BEO द्वारा यह बात बताई की सौभाग्य की बात है कि मेरे देख रेख में काम करने वाले, आज हमसे बड़े पदाधिकारी बन गए, बहुत ही खुशी के बात है।
इस मौके पर बिहार पंचयात नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ(मूल)के ज़िला सचिव श्री नागेंद्र कुमार पांडेय, प्रखण्ड अध्यक्ष श्री MD तुफ़ैल, कोषाध्यक्ष श्री धनंजय सिंह ,ज़िला प्रवक्ता श्रीनिवास प्रसाद, ज़िला संगठन सचिव श्री संदीप कुमार सिंह ,प्रखण्ड प्रवक्ता श्री संतोष कुमार सिंह, सभी BRP ,सभी नव चयनीत CRCC,ज़िला प्रवक्ता श्रीनिवास प्रसाद,तथा दर्जनों शिक्षको ने इस सफलता पर बधाई दिए, और उनके उजव्वल भविष्य की कामना की।
Tags पश्चिमी चम्पारण
Check Also
विश्व सनातन वैदिक संघ, जमुई के द्वारा श्री प्रवीण उपाध्याय जी को महासचिव का दायित्व दिया गया
रिपोर्ट टेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार आज दिन बुधवार, दिनांक 8-12-21 को चकाई …