Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
पुलिस की मनमानी से संबंधित विभिन्न मामले को लेकर आज भाकपा माले के सेकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में झंडे-बैनर लेकर शहर के चीनी मील चौक से जुलूस निकालकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित कुछ कार्यकर्ता समाहरणालय में जुलूस के साथ घूसना चाह रहे थे जिसे गेट पर तैनात पुलिस बलों ने रोक दिया।वहीं पर जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। जिला कमिटी सदस्य अमित कुमार, सुखलाल यादव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, फूलबाबू सिंह, सुखलाल यादव, ब्रजकिशोर सिंह चौहान,शिवजी राय, आइसा के कुंदन यादव, अमरजीत कुमार सुनील कुमार,गंगा प्रसाद पासवान, माले के रामनंदन पासवान, मनोज कुमार,मजनू झा, विनय झा, रधिया देवी, फूलकुमारी देवी, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, विष्णुदेव प्रसाद सिंह, सरोज चौधरी, अजय राय, चंदेश्वर राय, आफताब आलम, अर्जून राय, कौशल्या देवी, भूपन तिवारी समेत अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए मांगों को पूरा करने पर जोर दिया।दहेज से संबंधित वारिसनगर थाना कांड सं०-166/18 के आरोपी को गिरफ्तार कर थानाध्यक्ष को हटाने, उजियारपुर थाना कांडसं०-221/17, 234/17, 237/17, 242/17, 115/17, 132/15, पूसा थाना कांड सं०-113/1523/15, ताजपुर थानाकांड सं०-340/17, 342/17, 343/17 में से विडिओ फूटेज, काँल डिटेल समेत अन्य वैज्ञानिक तथ्य के आधार पर निर्दोष लोगों का नाम हटाने, वैनी ओ पी कांड सं०-164/18, एस सी/ एस टी थाना कांड सं०-33/15, 18/18 झूठा मुकदमा को समाप्त करने, विद्यापति थाना कांड सं०-229/14, 67/13, 114/17 समाप्त करने समेत अन्य मांगों से संबंधित 13 सूत्री मांग- पत्र जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मिलकर सौपा गया तथा यथाशीघ्र उचित कारबाई करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की गई।
Tags पश्चिमी चम्पारण
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली गयी कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका …