Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
शहर के मुख्य चौक चांदमारी चौक पर मोतिहारी जिला अधिकारी रमण कुमार का पुतला दहन एवं प्रदर्शन किया गया वहां जिलाधिकारी रमण कुमार के खिलाफ नारेबाजी भी हुआ, पुतला दहन का नेतृत्व बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित पांडेय ने किया, प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अनिकेत पांडेय ने कहा कि लगातार जिले में चौकीदार अभ्यर्थी संग एवं बिहार नवयुवक सेना के द्वारा विरोध प्रदर्शन होता रहा उसके बावजूद भी जिलाधिकारी महोदय का आज 464 उमीदवारों का साइकिल परीक्षण दुर्भाग्यपूर्ण एवं कानून व्यवस्था के खिलाफ है बिहार बिहार नवयुवक सेना इसका पूरा विरोध करती है, और साथ में श्री पाण्डेय ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय जिले का काम बहुत काम कर रहे हैं यह बस पेपर बॉय बनकर रह गए हैं ऐसे में जिला कैसे चलेगा,
इस प्रदर्शन एवं पुतला दहन के कार्यक्रम में मुख्य रुप से विशाल प्रताप सिंह, टिंकू श्रीवास्तव ,प्रिंस यादव, अशोक राम , मुकेश कुशवाहा, जितेंद्र कुमार, रवि पासवान , उमेश पासवान, धीरज साहनी , रंजीत पंडित, प्रेम कुमार , साहब साहनी आदि मौजूद थे
Tags पश्चिमी चम्पारण
Check Also
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, कब से लगेगा ग्रहण और कहां-कहां दिखाई देगा ?
रिपोर्ट – अनूप मिश्रा IBN NEWS Surya Grahan 2022: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण …