पश्चिमी चंपारण:- हर्षोउल्लास से मनाया गया ईद-उल-फितर का पर्व
शनिवार को मैनाटांड़ प्रखंड मुख्यालय, इनरवा, सकरौल, बास्ठा, बसंतपुर, भेड़िहारी, भंगहा, पुरैनिया, सहनौला, रमपुरवा, मानपुर आदि गांवों में हर्षोउल्लास व धूमधाम से ईद उल फित्र का पर्व मनाया गया। इस मौके पर ईदगाहो को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जहां पर अकीदत से ईद की नमाज अता की गयी। मौलाना अबुलैश ने अपने तकरीर में कहा कि ईद पर्व आपस में मिलजुल कर रहने की सिख देता है। सभी धर्मों से मिलजुल कर रहने का मतलब ही मुस्लिम धर्म हैं। अपने कमाई में से हमेशा गरीब दीन दुखियों की सेवा करते रहना चाहिए।
मौके पर सूबे के गन्ना व अल्पसंख्यक मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने नमाज अता करने के बाद बताया कि सूबे व देश के अमनचैन बनी रहे। सभी लोग आपस में मिलजुल कर रहे। इसकी दुआ मांगी गयी। वहीं ईद को लेकर खासकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। जगह जगह मेले का भी आयोजन किया गया। सुरक्षा व शांति व्यवस्था के लिए मैनाटाड़ बीडीओ संजय कुमार पाण्डेय, सीओ नितेश कुमार, मैनाटाड़ थानाध्यक्ष राम विनोद सिंह, इनरवा के अमरेन्द्र कुमार, पुरूषोतमपुर के राजेश प्रसाद, भंगहा के संतोष कुमार सिंह, मानपुर के सिकंदर कुमार सदलबल गश्त लगाते रहे।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
देवरिया – सम्मान की इच्छा ही अपमान को जन्म देती हैं. राघवेन्द्र शास्त्री
Ibn news Team DEORIA देवरिया जिले के ग्राम खुखुंदू में चल रहे सात दिवसीय श्री …