आर पी एल उद्घाटन मैच में रक्सौल ने मारी बाजी
रामगढ़वा- प्रखण्ड के मेन रोड से सटे माता अनारी देवी आई टी आई के पास आयोजित आर पी एल डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में ही रक्सौल ने बीरगंज को हरा सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मैच के आयोजन करता निखिल कुमार, मुमताज़ आलम, दानिश ज्याउल , शहाबुद्दीन, रहमतुल्लाह, राजन श्रीवास्तव आदि ने बताया कि यह आर पी एल डे नाईट मैच 16 ओवर का हो रहा है।यहाँ दोनो टीमो के देरी के पहुंचने की वजह से 2 ओवर काट कर 14 ओवर का मैच खेला गया जिसमें रक्सौल ने बाजी मार ली।
इस से पहले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय प्रमुख पति विशाल गुप्ता ने फीता काट कर किया फिर सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त की। यहां बता दें कि इस मैच की शुरुआत ऐसे हुई जैसे मानो इंटरनेशनल मैच की शुरुआत हो रही हो। मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमें, अंपायर, कॉमेंटेटर और स्थानीय लोगों ने राष्ट्र गान गाया फिर मैच का आगाज़ हुआ। टूर्नामेंट को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली। भीड़ तो इतनी थी कि वहाँ दुकाने सज गई थी मानों मेला लगा हुआ हो।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …