पश्चिमी चंपारण:- कपड़ा के बंडलों के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
भारतीय क्षेत्र से चार बाइक पर लाद कर कपड़ा के बंडलों के साथ चार तस्करों को अहिरा सिसवा एसएसबी के जवानों ने धर दबोचा। 44 वी बटालियन के सेनानायक राजेश टिक्कू ने बताया कि शनिवार की शाम को बीओपी कमांडर आनंद राम के नेतृत्व में जवानों की टीम पिलर संख्या 425 के पास ड्यूटी पर थी। तभी चार बाईक सवार बंडलों को लिये नेपाल जा रहे थे। जिन्हें रोककर तालाशी ली गयी तो बंडलों में कपड़ा मिला। तुरन्त चारो धंधेबाजो को कपड़ा व बाइक सहित पकड़ लिया गया। पकड़े गये सभी धंधेबाज मोतिहारी जिले के सिरिसिया गांव के रहने वाले हैं। जिसमें मनोज राम, तपीस यादव, बदरू दोजा एवं संजय साह शामिल हैं। सभी धंधेबाजो को बाइक व कपड़ा सहित अग्रेतर कारवाई के लिए बेतिया कस्टम को सौंप दिया गया है।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news प,च,बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …