पश्चिमी चंपारण:- अपहरण की गयी नाबालिग लड़की अपहरणकर्ता के चुंगल से छूट पहुची घर
ट्यूशन पढने जा रही नाबालिग लड़की को दो मनचलों ने किया अपहरण कर लिया। किसी तरह अपहृत लड़की मनचलों के चंगुल से छूट कर अपने घर पहुची। मामला मानपुर थाना के बीरंची गांव का हैं।मानपुर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि लड़की के बयान पर दो मनचलों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित लड़की ने बताया है कि मेरा घर बगहा के मधुबनी गांव में है। मैं नौ वर्ग की छात्रा हूं। बीरंची में मैं अपने मामा के घर पर रहकर पढ़ाई करती हूं। 26 मई को मैं ट्यूशन पढ़ने जा रही थी तभी रास्ते मे मानपुर थाना क्षेत्र के के डमरापुर गांव के अफताब यादव और लौकर के रामानंद माझी मुझे शादी की नियत से बहला फुसलाकर अपहरण कर लिये। किसी तरह से मैं 28 मई को दोनों मनचलों के चुंगल से अपनी जान बचा भाग कर अपनी माँ के पास पहुची।सारी बातों से अपनी माँ को अवगत कराया। । माँ ने अपनी पिड़ीत लड़की को लेकर थाने पहुंची। थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि लड़की के आवेदन पर उक्त दोनों युवको के विरुद्ध मामला दर्ज कर 164 के बयान के लिए युवती को बेतिया भेज दिया गया है।164 के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। हर हाल में मनचलों को गिरफ्तार किया जायेगा।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news प,च,बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
आपकी समस्या लेकर मुख्यमंत्री से जरुर मिलूंगा:राजेश नागर
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आउटसोर्स कर्मचारियों के प्रतिनिधियों ने विधायक राजेश नागर से …