पश्चिमी चंपारण:- अकेली रह रही महिला और युवती को देख छेड़खानी,केस दर्ज
घर में अकेले रह रहे युवती व महिला के साथ छेड़खानी करने के मामले में रामपुर निवासी सह पंसस शशिभूषण दिसवा पर प्राथमिक दर्ज की गयी है। घटना भंगहा थाना क्षेत्र के एक गांव का हैं ।पीड़ित महिला ने अपने आवेदन में कहा कि मेरा घर गांव के सुनसान जगह पर हैं। जब मेरी बेटी और बहु घर में अकेले रहती हैं तो शशिभूषण दिसवा अक्सर आकर छेड़खानी करने के नियत से गंदी गंदी और अभद्र बातें बोलता रहता है। दो दिन पहले वह पूर्व की तरह आया और मेरे बेटी और बहू को गंदी बातें बोलने लगा। जिसका विरोध मेरी बेटी ने किया तो उसको मारपीट करने लगा। बेटी को पिटता देख मैं बचाने गयी तो मेरा भी पकड़ा फाड़कर मारपीट कर घायल कर दिया। और जाते जाते पंचायत समिति सदस्य होने की धमकी भी दिया। भंगहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीडि़त महिला के आवेदन पर मारपीट और छेड़खानी के सुसंगत धाराओं के तहत शशिभूषण दिसवा पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …