Ibn24x7news रिपोर्ट अमन सिंह पटना
Acnchor,,,,,अपनी कारस्तानियों को लेकर सुर्खियों में रहनेवाली पटना पुलिस की शर्मनाक तस्वीर सामने आई है।यहाँ पुरुष पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था के नाम पर किसी महिला को गोद मे उठा लेते है।वह भी महिला थाना में।जहा महिला सिपाहियो की भारी संख्या में तैनाती होती है।जब लोगो ने इसका विरोध किया तो उन्हें डराया धमकाया गया और थाने का गेट बंद कर दिया गया।यह एक्सक्लूसिव तस्वीर आईबीएन न्यूज़ दिखा रहा है,,।पुलिस महिला को मॉनसिक रूप से परेशान बता रही है।सवाल यह है की मानसिक रूप से परेशान महिला को कोई पुरुष पुलिसकर्मी गोद मे उठा सकता है।।
Tags पटना
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने …