पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी द्वारा मां कमला उत्सव हॉल बाईपास मोड़ पटना में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु स्वरांजलि सेवा संस्थान ट्रस्ट के निदेशक और चर्चित कलाकार डी आनंद एवं संस्था के उत्तराधिकारी समाजसेवी संगीत आनंद सम्मानित किए गए |
आयोजन समिति एवं हमारे सभी शुभचिंतकों की दुआएं कामयाब रही | सभी मित्रों को बहुत-बहुत धन्यवाद | विगत 7 वर्षों से घूम-घूम कर दिव्यांगों को भोजन प्रदान करना एवं मरणोपरांत उनका अंतिम संस्कार करना जानकर श्री जीतन राम मांझी प्रफुल्लित हो गए |
Tags पटना
Check Also
देवरिया – सम्मान की इच्छा ही अपमान को जन्म देती हैं. राघवेन्द्र शास्त्री
Ibn news Team DEORIA देवरिया जिले के ग्राम खुखुंदू में चल रहे सात दिवसीय श्री …