पटना सेंट्रल रेंज के डीआईजी राजेश कुमार खुद उतरे सड़क पर, उनकी टीम के द्वारा चलाया जा रहा वाहन जांच अभियान
सेंट्रल रेंज के डीआईजी राजेश कुमार,,,खुद उतरे सड़को पर, गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है, साथ ही साथ, बाइकर्स पर भी नकेल कसने का काम कर रही है डीआईजी की 5 टीमें, एएसपी (आपरेशन) भी है साथ मे, डीआईजी ने बताया कि उनकी 5 टीम लगातार काम रही है, क्राइम कंट्रोल पॉइंट ऑफ व्यू से, बाइकर्स पर भी नकेल कसी जा रही, चार चक्कों की की जा रही चेकिंग, काले शीशे पर भी किया जा रहा है फाइन|
रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news पटना
Tags पटना
Check Also
बलिया पुलिस ने चोरी की दो बाइक सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफतार।
जीतेन्द्र कुमार चौबे बलिया ,पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर के निर्देशन में अपराध तथा अपराधियों …