पटना लॉ एंड आर्डर डीएसपी ने फ्लैग मार्च कर लोगो से किया अपील ,,सहयोग करे इस छठ में पटना पुलिस की
पटना के डीएसपी लॉ एंड आर्डर राकेश कुमार ने रविवार की शाम दीघा थाना से लेकर दीघा के सभी छठ घाट तक फ्लैग मार्च निकाला और सभी घाटों का मुआयना किया लोक आस्था का छठ पर्व एक महान पर्व है और प्रशासन किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती।
छठ घाट पहुंचकर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने घाटों पर प्रतिनियुक्त ऑफिसर से सुरक्षा को लेकर खास चर्चा की बताया जाता है। छठ का पर्व आज नहा खाए से शुरू हो गया 4 दिन के अनुष्ठान का यह पर्व है जिसे बिहार के सभी लोग भावपूर्ण से मनाते हैं छठ के तैयारियों के मद्देनजर रखते हुए प्रशासन के अधिकारी सतर्क और गंभीर हैं।
रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news पटना
Tags पटना
Check Also
भारतीय स्वाधीनता संग्राम और असम के क्रान्तिकारी
भारतीय स्वाधीनता संग्राम और असम के क्रान्तिकारी श्रीमन्त शंकरदेव की पावन धरा भारतीय संस्कृति के …