न्याय के लिए दर-दर भटकते दंपति
न्याय के लिए दर दर भटकते पीड़ित परिवार।।
पटना सिटी के खाजेकलां थाना अंतर्गत के रहने वाले रजक कुमार के साथ ,रहने वाले लोग प्रतिदिन मारपीट करते है ,लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही,नीचे स्तर के अधिकारी से लेकर वरीय पदाधिकारी तक शिकायत कर चुके है,लेकिन कोई सुनने वाला नही है।।रजक जी का पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है,उन्होंने बताया कि कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है उनके परिवार के साथ।।वही आपको बताते चले कि इनदिनों रजक परिवार पूरा दहशत में जी रहा है ,लेकिन कोई अधिकारी जाने तक को तैयार नही है।।पीड़ित परिवार पर उल्टा मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है ,कोर्ट में।
रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news पटना
Tags पटना
Check Also
देवरिया – सम्मान की इच्छा ही अपमान को जन्म देती हैं. राघवेन्द्र शास्त्री
Ibn news Team DEORIA देवरिया जिले के ग्राम खुखुंदू में चल रहे सात दिवसीय श्री …