जाप कार्यकर्ताओं ने खुल कर की गुंडागर्दी,कई बसों की शीशे तोड़े
विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर आज जन अधिकार पार्टी ने बिहार बन्द का काल बुलाया और इसी कड़ी में जाप समर्थक काफी उग्र भी हुए कई दुकानों को जबरन बंद करवाने के साथ साथ जाप समर्थको ने कई गाड़ियों के शीशे भी फोड़े |
वीओ। इसी कड़ी के पतन के डाकबंगला चौराहा पर बिहार बन्द के समर्थन में पहुचे पप्पू यादव घोड़े पर सवार होकर अपने कार्यकर्ताओ को बंद को सफल बनाने का आवाहन करते दिखे करीब एक घंटे तक डाकबंगला चौराहे पर पर्दर्शन करने के बाद अचानक से पप्पू यादव की तबियत बगड़ी और अनानं फानन में उनको पटना के इनकमटैक्स स्थ्य गार्डिनर अस्पताल ले जाया गया.वही बंद के दौरान जाप समर्थको ने जेपी गोलंबर के पास कई दुकानों में तोड़फोड़ की साथ ही कई बसों के शीशे भी तोड़ डाले जिससे बस में सवार यात्रियों में दहशत का माहौल वयाप्त हो गया…हालांकि बन्द का असर शहर में कही देखने को नही मिला |
रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news पटना
Tags पटना
Check Also
ब्रेकिंग न्यूज यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा …