छठ को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है पटना पुलिस -एसएसपी मनु महाराज
लोक आस्था और सुचिता का चार दिवसीय महापर्व छठव्रत आज से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है।मोकामा के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में छठव्रतियों ने विभिन्न नदियों के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाई और सूर्योपासना के इस पुनीत त्योहार का आगाज किया।मोकामा के सभी गंगा घाटों पर सुबह से ही छठव्रतियों का तांता लगा रहा।हर तरफ छठ की छटा और रौनक देखी जा रही है।पूरा माहौल भक्ति रस में डूब गया है।सुख,समृद्धि,शांति और पुत्र की लंबी उम्र की मंगल कामना के भाव से महिलाओं ने छठ पूजा की शुरुआत की।कहा जाता है कि व्रतियों की हर मनोकामना छठी मैया पूरी करती हैं,,,वही पटना एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि छठ को लेकर पटना में विशेष टीम बनाई गई है जो हर घाटों पर निगरानी करेगी,,,,साथ ही एसएसपी बे यह भी बताया कि पटना पुलिस तत्पर है किसी भी स्थिति से निपटने के लिए,,,,वही एसएसपी ने यह भी बताया कि क्यूआरटी की टीम भी लगातार घाटों पर गश्ती करते नज़र आएगी।
रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news पटना
Tags पटना
Check Also
इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स के व्यापारी गुरमीत सिंह लापता
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या- इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स के व्यापारी गुरमीत सिंह लापता, 4 दिन …