एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
पटना-आज दिनांक 2 /6/18 को प्रदेश कार्यालय में भाजपा के सोशल मीडिया और आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक श्री अमित मालवीय जी के मार्गदर्शन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया| इस कार्यशाला में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी , माननीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आदरणीय संगठन महामंत्री नागेंद्र आदरणीय प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार भाजयुमो के महाराष्ट्र प्रभारी अतुल कुमार तथा सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक श्री मनीष पांडेय, प्रदेश सहसंयोजक रौशन कुमार आदि ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के महत्व के बारे में बताया तथा भविष्य के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बगहा जिला संयोजक सोमेश सोमेश पाण्डेय अपनी टीम के साथ कार्यशाला में उपस्थित हुये ,प्रदेश से मिले निर्देशो के अनुसार मीडिया को बताया की बगहा में बुथ स्तर तक आईटी कार्यकर्ताओं की टीम बनाई जायेगी , बगहा जिला की आईटी टीम इस पर पूरे उत्साह एवं लगन से काम करेगी|
रिपोर्ट डाॅ कुंज बिहारी ibn24x7news
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …