अगर आप देर रात राजधानी में ऑटो की सवारी कर रहे है,तो हो जाए सावधान,कही आपका पैकेट न कट जाए
अगर आप राजधानी पटना में नये आये हो और ऑटो पर सवारी करनी हो तो सावधान हो जाईेए। ऑटो पर आपको चालकर औय सह यात्री के रुप में लुटेरे मिल सकते हैं। यह घटना लगातार सामने आ रही है।
ताजा मामला जक्कनपुर थाना के मीठापुर बस स्टैंड का है। यहॉ मधेपुरा से आये एक बुजूर्ग बस से उतरकर पाटलिपुत्रा गोलंबर जाने के लिये ऑटो पकड़े।
लेकिन ऑटो चालक लेकर विपरात दिशा में ले जान लगा।बुजूर्ग ने टोका भी लेकिन अचानकर उसके गले पर चाकू रखकर उसके 50 हजार रुपये लुट लिये और ऑटो से धक्का देकर गिरा दिया।बुजूर्ग ने जक्कनपुर थना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है।और पुलिस मामले की छानबीन में जुटीहै।
रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news पटना
Tags पटना
Check Also
मवई अयोध्या – सपाइयों ने मनाया अखिलेश का जन्मदिन
मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS ✍🏻काटा केक सपाइयों ने पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय …