Breaking News

प,च,बिहार: मझौलिया के प्रशासनिक अधिकारियों ने किया पौधरोपण, पौधों की सुरक्षा का लिया संकल्प

मझौलिया के प्रशासनिक अधिकारियों ने किया पौधरोपण, पौधों की सुरक्षा का लिया संकल्प
मझौलिया।विश्व पर्यावरण दिवस पर मझौलिया प्रखंड परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का ताँता लगा रहा।प्रखंड परिसर, चीनी मिल परिसर, थाना परिसर और चीनी मिल फार्म्स पर बड़े उत्साह के साथ पौधरोपण किया गया।बीडीओ जितेंद्र राम ने कहा कि पौधरोपण समय की मांग है।मझौलिया चीनी मिल परिसर में निदेशक सी .एल.शुक्ला ,बीडीओ जितेंद्र कुमार राम, पंचायती राज पदाधिकारी दीपक वर्मा, थाना परिसर में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान, सतभीड़वा में ब्राह्मण संस्कार मंच के जिलाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय फ़ोटो संसार स्टूडियो के संचालक अनिल शर्मा कैमरा मैन राजू शर्मा आदि ने पौधरोपण कर सुरक्षा का संक्लप लिया।प्रकृति का न करे हरण, आओ बचावे पर्यावरण के सन्देश के साथ थानाध्यक्ष ने किया पौधारोपण..
वक्ताओ ने संतुलन बनाये रखने के लिये हरे बृक्षो की कटाई पर रोक लगाने का संदेश दिया।मझौलिया सुगर इंदूस्ट्रीज़ के भनाचक तालाब घाट पर फलदार पौधे लगाये गये।वही ब्राम्हण संस्कार मंच की ओर से सतभीड़वा,लालसरैया, बखरिया और माधोपुर में पौधारोपण किया गया।मंच के अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिये पेड़ पौधों का होना बहुत आवश्यक है।
पेड़ पौधा  कार्बन डाइऑक्साइड गैस ग्रहण करते है और ऑक्सीजन छोड़ते है।जिसका ग्रहण मानव करता है।अतएव पेड़ पौधों का दैनिक जीवन में बड़ा महत्व है।पौधारोपण को सफल बनान में अमित कुमार चौबे, भिखारी पांडेय, विकाश पांडेय, शुभमं चौबे अजय कुमार शुक्ल, गोबिंद पांडेय उर्फ़ पप्पू पांडेय, संबेदक राहुल राज मुन्ना मिश्र अंगेश मिश्र आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
 
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …