बीती रात्रि अज्ञात चोरो ने ताला काट रड खिच कर मोबाइल दुकान से हुई चोरी की वारदात
पुलिस के नाक के निचे से चोरी कर ली गई।
मझौलिया (प.च.) अफजल मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान के ताला काट कर रख को खिच दुकान में घुसा कर करिब चालिस हजार रुपए के कई मल्टीमीडिया सेट व अन्य सेट सामिल है।प्रो अफजल ने बताया कि पहले भी एक बार दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा भारी मात्रा में मोबाइल सेट कि चोरी कर ली गरी थी।उसके बाद मेरे पिता प्रजा मियां दुकान पर रात्रि में रहते थे। लेकिन कुछ दिनों से खेती क्रार्य में लग गया थे जिसके चलते दुकान पर नहीं रह रहे थे।इसी का मोका पाकर अज्ञात चोरों ने चोरी करली हैं।इस बाबत थाना में आवेदन प्रतिवेदित किया गया। थाना से महज पचास कदम कि दुरी पर है दुकान।यह पुलिस के नाक के निचे से यह दुसरी बार चोरी कर ली गरी है।इस चोरी से मझौलिया बाजार में व्यवसायो में हड़कंप सा मच गया है।अब रात्रि में अपने दुकान का पहरा कैसे हो।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
610 ग्राम गांजा सहित महिला को क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा पूरे हरियाणा में …