बाईक चोरी का मास्टर माइंड गिरफ्तार
नौतन ।। दो जिले की पुलिस जिस बाईक चोर मास्टर माइंड की तलाश मे जुटी हुई थी आखिरकार उसे मंगलवार की संध्या नौतन पुलिस ने चोरी की आपाची बाईक के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार सिंह ने बताया कि मास्टर माइंड उज्ज्वल कुमार पांडेय मंगल पूर काला पंचायत का निवासी है जिसके विरुद्ध दो जिलो के कई थानो मे काण्ड अंकित है जिसके गिरफ्तार के लिए पुलिस सघन अभियान चला रही थी।जिसे गुप्त सुचना के आधार पर पूर्वी नौतन पंचायत के बलूआ गांव बेली माई स्थान के पास से चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार कर पुछताछ के बाद जेल भेज दिया ।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
भीनमाल : 15 से 17 फरवरी तक जालौर महोत्सव का होगा आयोजन
जालौर महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक 15 से 17 फरवरी तक जालौर महोत्सव का …