पीसीसी में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
मैनाटाड़: पिड़ारी पंचायत के उस्ताद बहुअरवा गांव में हो रहे पीसीसी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगायी जा रही है। इससे नाराज होकर मंगलवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुए काम को रुकवा दिया। साथ ही इसकी शिकायत आला अधिकारी से भी कर कार्रवाई की मांग की। आक्रोशित ग्रामीण कमरुल होदा, जगत महतो, प्रफुल्ल देवान, रामायण दास, रामनाथ पटेल, गेना पटेल आदि ने बताया कि पीसीसी सड़क निर्माण में घटिया किस्म का कंक्रीट पत्थर व बालू लगाया जा रहा है।आठ इंच सड़क ढलाई करने का नियम है। लेकिन यहां कही तीन इंच तो ही चारू इंच की सड़क की ढलाई की जा रही है। वो भी सिमेंट मानक के अनुसार नहीं मिलाया जा रहा है। संवेदक अपनी होशियारी से कुछ गांव वालों को मिलाकर घटिया काम को अंजाम दे रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरह से पीसीसी सड़क की ढलाई की जा रही है उससे उक्त सड़क की बहुत जल्दी टूटने की प्रबल संभावना है। यहां तो मुद्दत के बाद उस्ताद बहुअरवा गांव में पीसीसी सड़क बनाया जा रहा है। उसमें भी घटिया सामग्री लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बीडीओ संजय कुमार पांडेय से फोन पर शिकायत कर जांच कर|
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …