जान मारने के नीयत से घर मे घूस लाखो का समान कि लूट
जगदीशपुर । जान मारने के नीयत से घर कि चाहरदिवारी तोड़ लाखो कि समान लूट लेने कि घटना घटी है। इस संदर्भ मे धूमनगर के नित्यानंद शुक्ल ने नौतन थाना मे आवेदन देकर न्याय कि गुहार लगाने के साथ बताया है कि मंगलवार कि रात्री धूमनगर के ही राधेश्याम प्रसाद और पाँच-सात लोग हथियार से लैश होकर गेट तोड़ने लगे। गेट टुटने कि आवाज सुनकर जब बाहर निकला तो जान मारने के नीयत से हथियार के साथ गाली देते हुऐ उनलोगों ने हमारे तरफ दौड़े मै किसी तरह भाग कर जान बचाया। घर के अंदर रखे किमती समान और अनाज,शीशम के लकड़ी के दो टुकड़ा लेते गये। मेरी पत्नि द्वारा इसका विरोध करने पर उनलोगों द्वारा भद्दी-भद्दी गाली का प्रयोग किया गया जिससे वह भी डर कर छुप गयी। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि इस संदर्भ मे जाँच शुरू कर दी गयी है। दोषी के खिलाफ कारवाई कि जाऐगी।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
पत्रकार को मिली धमकी दोबारा खबर लिखे तो गोली मार दिया जाएगा
ब्यूरो चीफ मुकेश मिश्र अम्बेडकरनगर – हुक्का बार की खबर छापने पर दबंग/हैकड़/ गुंडे …