छौड़ादानो प्रखंड के पुरैनिया पंचायत के लोहडिया वार्ड नंबर एक मे शनिवार को सेविका साहायिका की बहाली बिना आमसभा किए करने का मामला प्रकाश में आया है
इस संबंध में वार्ड 1 के योगेन्द्र कुमार ने बताया की पर्यवेक्षिका व पंचायत के मुखिया की मिलीभगत से बिना आमसभा किए सेविका साहायिका की बहाली कर दी गई। उन्होंने बताया कि वे अपने घर पर आमसभा का इंतजार कर रहा था की 4 बजे उनको सूचना मिली कि सेविका साहायिका की बहाली कर दिया गया। उसने बताया कि पूर्व में दो आमसभा आयोजित किया गया था लेकिन सेविका स्नेहा कुमारी के आवेदन में कुछ गलती होने के कारण इसका बिरूद्ध वार्ड के लोगों द्वारा किया गया था। फिर दोबारा आमसभा आयोजित किया गया जिसमें पर्यवेक्षिका द्वारा खुद को असन्तुष्ट बता कर बहाली को अगले शनिवार को करने की बात कही गई। लेकिन तीसरे शनिवार को 4 बजे सूचना मिला कि बिना आमसभा किए बहाली कर दी गई। इस संबंध में पर्यवेक्षिका सरधा कुमारी ने बताया कि वरीय पदाधिकार के आदेश पर बहाली किया गया है। दो बार ही आमसभा करने का आदेश है।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …