खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में स्वच्छता रैली निकाली गई
नानपारा ,बहराइच – जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देशन में खंड विकास अधिकारी बलहा एसपी सिंह की अगुवाई में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया स्वच्छता रैली ब्लॉक मुख्यालय से निकाल कर क्षेत्र के विभिन्न मार्गो पर स्वच्छता संबंधी जागरूकता नारे लगाते हुए वापस तहसील नानपारा मुख्यालय पर समाप्त हु
इस मौके पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान नानपारा देहाती पीर गुलाम ,ग्राम प्रधान मेराज खान, ग्राम प्रधान सादात अली, ग्राम प्रधान सलमान, बेवफाई, बृजेश चौधरी ,अनवार अहमद, नंदकिशोर यादव, आनंद ,महाराज दीन, राकेश, वकील खान, विनय, मैकू लाल, मीना देवी ,कमल, सुगी लाल, सहित कई महिलाएं भी शामिल थी मालूम हो कि ब्लॉक मुख्यालय से निकाली गई रैली के पूर्व खंड विकास अधिकारी एसपी सिंह ने सभी लोगों को भारत सरकार द्वारा चला जाए जा रहे स्वच्छता अभियान के बारे में बताया और स्वच्छता बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई इसके बाद रैली का शुभारंभ किया गया रैली के दौरान सभी नागरिक अपने हाथों में जागरूकता मशाल भी लिए हुए थे |
विवेक कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
Tags उत्तरप्रदेश बहराइच
Check Also
लखनऊ शहर के 75 चौराहों एवं तिराहों पर कराई जा रही है भव्य प्रकाश व्यवस्था एवं सजावट
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग-उ0प्र0 Ibn news ब्यूरो रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव लखनऊः 11 अगस्त, 2022 …