नरकटियागंज:- 10+2 उच्च विद्यालय की होगी मरम्मत, विधायक ने किया निरीक्षण
नरकटियागंज:-नरकटियागंज विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक विनय वर्मा ने नरकटियागंज उच्च विद्यालय की स्थिति देखने पहुंचे, उन्होंने विद्यालय भ्रमण कर हालात को देखा I विधायक ने विद्यालय भवन की स्थिति को देखकर वे भावुक हो उठे I प्रभारी प्रधानाध्यापक म.मनीर ने बताया कि विद्यालय की दक्षिणी चाहरदीवारी का निर्माण प्रस्तावित, विद्यालय में स्टेज निर्माण प्रस्तावित, कमरा संख्या 5 का पुनर्निर्माण, पुराने हॉल की मरम्मत, बरामदा व कमरों की मरम्मत, प्रधानाध्यापक कक्ष के दक्षिण स्थित शौचालय को स्थानांतरित करने का प्रस्ताव, वृक्षारोपण, बोटैनिकल गार्डन पार्क निर्माण और विद्यालय में क्लोज सर्किट कैमरा लगाने का प्रस्ताव दिया|
विनय वर्मा ने कहा कि सारे विकास के कार्य एक बार में संभव नहीं, लेकिन प्रयास होगा कि विद्यालय के विकासात्मक कार्यों में उनका अहम योगदान रहेगा I विधायक के दौरा के समय पूर्व प्रधानाध्यापक छोटेलाल प्रसाद, अवध किशोर सिन्हा, मधुसुदन चतुर्वेदी, डॉ.अरविन्द तिवारी, शिव कुमार साह,बैद्यनाथ प्रसाद,जिला परिशद सदस्य नगीना पासवान, विधायक प्रतिनिधि उपेन्दर वर्मा, विनय ठाकुर, राजू डे, जीतेन्दर मिश्रा, अमर पासवान, मनोज वर्मा, कमलेश कुशवाहा, नवल राय, तन्वीर अहमद और डॉ. फरियाद अली शामिल रहे|
रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज
Tags नरकटियागंज बिहार
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली गयी कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका …