नरकटियागंज:-सोशल मीडिया के सहारे 26 नाबालिग लड़कियों को किया गया बरामद
सोशल मीडिया पर सूचना मिलने के आधे घंटे के अंदर ही मामले की जांच शुरू
बगहा/नरकटियागंज:-बिहार के पश्चिम चम्पारण के नरकटियागंज से 26 लड़कियों को तस्करी करने का मामला शनिवार को उजागर हुआ है। लोगों के अनुसार लड़कियों को नरकटियागंज के ईदगाह मुहल्ला से ले जाया जा रहा था। सभी लड़कियों की उम्र 10 से 14 साल तक की है।
बताया जा रहा है कि 5 जुलाई को सभी लड़कियों को मुजफ्फरपुर-बांद्रा अवध एक्सप्रेस ट्रेन के कोच नम्बर 5 में नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर चढ़ाया गया। जब ट्रेन वहां से आगे बढ़ी तो एक यात्री का ध्यान सभी लड़कियों पर गया, उसने देखा कि करीब 25 लड़कियां रो रही हैं और परेशान हैं। फिर उसने ट्वीटर पर रेलवे को ट्वीट करके इस घटना को बतायी।ट्वीट के बाद वाराणसी और लखनऊ के अधिकारी हरकत में आ गए। सोशल मीडिया पर सूचना मिलने के आधे घंटे के अंदर ही मामले की जांच शुरू हो गई। रेलवे ने गोरखपुर पर राजकीय रेलवे पुलिस ने चाइल्ड लाइन एवं पुलिस की मानव तस्करी रोधी इकाई के साथ समन्वय किया।फिर कप्तानगंज रेल स्टेशन से सादी वर्दी में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो जवान ट्रेन में चढ़े और लड़कियाँ समेत दो व्यक्ति को हिरासत में ले लिए और उन्हें गोरखपुर तक लाए।रेल सूत्रों के अनुसार 22 साल और 55 साल की उम्र के दो व्यक्तियों के साथ 26 लड़कियां मिलीं। वे सभी बिहार के पश्चिम चम्पारण की रहने वाली हैं।
रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज
Tags नरकटियागंज बिहार
Check Also
ब्रेकिंग न्यूज कूरेभार : ब्रांडेड कंपनी का नकली उत्पाद बेचने पर व्यापारी के खिलाफ केस
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा कूरेभार सुल्तानपुर। = कुरेभार कस्बे में संचालित एक दुकान से ब्रांडेड …