नरकटियागंज:-सात दिवसीय क्राफ्ट कार्यशाला का हुआ उद्घाटन
नरकटियागंज:-पश्चिम चंपारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडलीय शहर स्थित आर्ट सेंटर के तत्वावधान में शोभा सिन्हा स्मृति ट्रस्ट के बैनर तले “7 दिवसीय क्राफ्ट कार्यशाला” का आयोजन किया गया. जिसमें नवयुग विद्यालय का सराहनीय सहयोग रहा. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर उमाशंकर प्रसाद जायसवाल, ई.उमेश प्रसाद जायसवाल, वर्मा प्रसाद, गुलरेज़ अख्तर, म.तैयब, अवध किशोर सिन्हा, छोटेलाल प्रसाद, कृष्ण कुमार पाठक, म.मनीर, राधेश्याम प्रसाद गुप्ता और आर्ट सेंटर की संचालिका पुष्पा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. आर्ट सेंटर की निदेशक पुष्पा कुमारी ने कहा कि 10 जून 18 से प्रारंभ हुए और 17 जून 18 तक चलने वाले निःशुल्क साप्ताहिक कार्यशाला में ग्लास पेंटिंग, बालू पेंटिंग, पेपर क्राफ्ट, माइक्रो क्राफ्ट और टेडी बिअर निर्माण कला से प्रशिक्षुओ को प्रशिक्षित किया जा रहा है. शोभा सिन्हा स्मृति ट्रस्ट के अवध किशोर सिन्हा ने कहा कि ट्रस्ट सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वालों को एक समुचित प्लेटफार्म देकर उनके साथ समाज के विकास में अपना योगदान देता रहेगा।
रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज
Tags नरकटियागंज बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …