नरकटियागंज संवाददाता चंदन गोयल
नरकटियागंज:- नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के पीएनबी एटीएम के पास अज्ञात युवक ने एटीएम कार्ड बदल कर 40,000₹ का निकासी कर लिया हैं। मामला शिकारपुर थाना पहुँचा।।पीड़ित रामसुंदर सिंह का कहना है कि मेरा लड़का ए टी एम से रुपया निकासी करने गया था। उस समय ए टी एम में दूसरा आदमी पहले से मौजूद था। जो एटीएम कार्ड हेराफेरी करके पूरा पैसा निकासी कर गलत एटीएम कार्ड मेरे बेटे को पकड़ा कर चंपत हो गया ।जब मेरा बेटा कार्ड को गौर से देखा तब तक वो गायब हो चूका था।जब पासबुक लेकर बैंक गया प्रिंट कराया तो 4 बार 10 ,10 हजार करके 40 हज़ार रुपये निकाला जा चुका था।
Tags नरकटियागंज
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली गयी कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका …