नरकटियागंज:-विनय ने वृक्षारोपण कर गृह प्रवेश को यादगार बनाया
नरकटियागंज:- नरकटियागंज अनुमंडल के शिकारपुर थाना अंतर्गत नन्हकार गाँव में गृह प्रवेश के दौरान राजद नेता विनय यादव ने अपने समर्थको के साथ पौधरोपण किया. पौधा रोपण के दौरान विनय यादव ने लोगों से ज्यादा पौधा लगने एवं वृक्षों को बचाने की अपील किया है. इस दौरान विनय यादव ने कहा कि सभी अमीर या गरीब व्यक्ति को जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए. क्योंकि वृक्ष से हम और पर्यावरण सुरक्षित रह सकेंगे. और शुद्ध वातावरण बना सकते हैं|
रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज
Tags नरकटियागंज बिहार
Check Also
वरिष्ठ मेकअप आर्टिस्ट अनिल सिंह एवं चित्रलेखा सहगल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया गया सम्मानित
Ibn news Team गोरखपुर, उत्तर प्रदेश मिशन स्किलिंग एन्ड एम्पावरिंग इंडिया एवं रोज़ मेकओवर के …