नरकटियागंज:- रोटरी क्लब नरकटियागंज ने किया मुख सफाई जागरुकता कार्यक्रम
नरकटियागंज:- नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र के बिनवालिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय अम्बेडकर नगर में रोटरी क्लब नरकटियागंज द्वारा छात्र छात्राओं के बीच मुख सफाई और स्वच्छ्ता अभियान कार्यक्रम मनाया गया।निदेशक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों को स्वच्छ्ता के महत्व पर प्रकाश डाला। नगर के दंत चिकित्सक डॉ तबरेज आलम , डॉ अमृतंसगु ,नेत्र चिकित्सक डॉ फैसल सिद्दीकी डॉ ए के सिंह ने विद्यालय के 80 छात्र छात्राओं की मुख संबंधी रोगों के विषय में जानकारी दी एवं जाँच किया ।चौहान हेल्थकेयर के व्यवस्थापक डॉ बी के चौहान द्वारा छात्र छात्राओं को पेस्ट और ब्रश वितरण किया गया । अध्यक्ष उमेश जायसवाल ने बताया कि रोटरी क्लब स्वच्छ्ता के प्रति जागरूकता अभियान चला रहा है, ।इस अवसर पर कुंदन कुमार ,अवध किशोर सिन्हा, कोषाध्यक्ष वर्मा प्रसाद चंदन कुमार ,शशिकांत पाठक ,विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नेहा कुमारी और सहायक निखहत प्रवीण की उपस्थिति रही ।
रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज
Tags नरकटियागंज बिहार
Check Also
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, कब से लगेगा ग्रहण और कहां-कहां दिखाई देगा ?
रिपोर्ट – अनूप मिश्रा IBN NEWS Surya Grahan 2022: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण …