नरकटियागंज:-बिनवलिया का जावेद सुरक्षित,जान के बदले उसे अपनी किडनी गंवानी पड़ी
नरकटियागंज:-नरकटियागंज के सेराज एंड संस पेट्रोल पंप पर डीजल खरीदने गए जावेद को क्या पता था कि मौत से सामना होगा. उसे गोली लगने के बाद उसके मौत की अफवाह तक उडी, लेकिन जो ईश्वर को मंजूर होगा उसे कौन रोक लेगा. मोतिहारी के रहमानिया क्लिनिक में एक ओपरेशन के उपरांत जावेद मियां सलामत है और गोली को निकाला जा चूका है. जिन्द्गी की कीमत के तौर पर उसे अपने एक किडनी को गंवाना पड़ा, लेकिन जान की कीमत के आगे उसका कोई मोल नहीं है. हालाकि,गोलीबारी और लूट की घटना में फिलहाल कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है|
रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज
Tags नरकटियागंज बिहार
Check Also
मानव रचना के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस 30 और 31 मार्च को …