Ibn24x7news नरकटियागंज संवाददाता चंदन गोयल
नरकटियागंज:-नरकटियागंज बेतिया मुख्य मार्ग को घंटो टायर जलाकर सड़क को जाम कर यातायात को प्रभावित किया गया।बिजली विभाग के जेई को घंटो बंधक बनाकर रखा गया
समाचार के मुताबिक बताया जा रहा है कि बिजली विभाग द्वारा रात्रि में बिजली काट दिया जा रहा है ।जिससे इस भीषण गर्मी में परेशानी झेलनी पड़ रही है। बच्चे बच्चियों को पढ़ने में अवरुद्ध उत्पन्न हो रही है। जब इस बात की शिकायत जेई से दूरभाष पर कि जाती है तो उनके द्वारा संतुष्टि लायक जवाब नहीं मिलता है। जिस पर ग्रामवासियों ने सड़क जाम करते हुए एमपी,सीएम के मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। और
घंटो बाद स्थानीय नेता के पहल पर मामले को शांत कराया गया।
Tags नरकटियागंज
Check Also
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी को शिक्षा कि अभावः रिपुसूदन द्विवेदी
ibn news बोधगया मे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन …