नरकटियागंज:-बार एसोसिएशन के सचिव ने एस डी ओ को लिखा पत्र
नरकटियागंज:-नरकटियागंजअनुमण्डल कार्यालय के सामने स्थित अधिवक्ताओं की झोपड़ियों में आग लगने के मामले को लेकर पीड़ित अधिवक्ताओं ने विधिज्ञ संघ को आवेदन दिया है, जिसमें संघ के सचिव जहाँगीर आलम खान ने नरकटियागंज एस डी ओ को पत्र लिखकर आगजनी सम्बन्धित पत्र लिखा है, जिससे स्पष्ट है कि अनुमंडल परिसर में सुरक्षाबल की उपस्थिति में गंजेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. जुआरियों व नशेड़ियों के कारण पूरे परिसर को क्षति हो सकती है. अधिवक्ताओं के आवेदन से स्पष्ट है कि छुट्टी के दिन या कार्यावधि के बाद नशेडी और जुआरी जम जाते हैं. कोषागार के सुरक्षाकर्मी की मौजूदगी में झोंपड़ियों का जलना समुचित प्रतीत नहीं होता. अनुमंडल और कोषागार की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाकर्मी आखिर कहाँ थे, जब अधिव्कताओ की झोपड़ियाँ जल गई. बार असोसिएशन के सचिव ने एसडीओ से अधिवक्ताओं की सुरक्षा और आवश्यक कार्रवाई की अपेक्षा की है|
रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज
Tags नरकटियागंज बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …