नरकटियागंज:- बाइक एक्सीडेंट में दो लोगों की हालत गम्भीर
नरकटियागंज के गौशाला चौक पर बाइक एक्सीडेंट में दो लोगों का हालत गम्भीर हैं।बताया जाता है कि बाइक चालक ने अपना नियंत्रण खो जाने से पैदल चल रहे व्यक्ती के शरीर पर बाइक चढ़ गया जिससे दो की हलाट नाजुक हो गया मौके से बाइक सवार फरार हो गया स्थानीय लोगों के सहायता से अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है।घायल हुए 40 वर्षीय सूरज कुमार वार्ड 1 निवासी के चेहरे पर गंभीर चोट तथा बाया पैर में फ्रैक्चर हो जाने से डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेतिया रेफर किया , जबकि दूसरे घायल को सर,पैर,और हाथ में गंभीर चोट आई है जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है
Tags नरकटियागंज बिहार
Check Also
ब्रेकिंग न्यूज कूरेभार : ब्रांडेड कंपनी का नकली उत्पाद बेचने पर व्यापारी के खिलाफ केस
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा कूरेभार सुल्तानपुर। = कुरेभार कस्बे में संचालित एक दुकान से ब्रांडेड …